Monday, May 6, 2024

अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाने वाले 48 गिरफ्तार, सरगना फरार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मौके से पुलिस ने 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर चलाने वाले दो सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इनके पास से पुलिस ने 20 लाख रुपए नकद, 150 कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, एक बड़ा सर्वर मय राउटर, एक क्रेटा गाड़ी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 46 पुरुष तथा 38 महिला शामिल है।

सेक्टर-6 में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस को एक सूचना मिली कि ए-18 सेक्टर-6 में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। उक्त कॉल सेंटर को हर्षित  चौधरी  व योगेश पुजारी मिलकर चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि विदेशी नागरिकों से लाखों रुपए प्रतिदिन उक्त कॉल सेंटर के द्वारा ठगी किया जा रहा है। ये लोग इंटरनेट के जरिए एजेंट व कालरों के माध्यम से विदेशी नागरिकों से वार्ता कर धोखाधड़ी कर उनके रुपए अपने खाते में मंगा रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने जेबियल बेसिल, अंकित वर्मा, दीप उर्फ दीपक एरागी, वेकेंडु,  ऋतुराज, आयुष राणा, हेमंत सिंह, फराज खान, अलोपु खिवा, पंकज कुमार, म्यूनक्शी,तौवहतो विशी, अखरो,  के एच कविरई, वितोका सुगी, वैखो रेखो, रिगथैग बो, थिली, दावद्वान लूंग, हेम बहादुर, चखो सोल, मास्टर्स बाई की छु, गायरिगाम,थिमनिनल, सैमीनलूल, चखोग, चवाग, पानवांग,संदीप शर्मा, कीमैंतो,अहूं ,विधिबाऊ, न्यूवकासूव, सुखाबी सुमी, पंकी जमीर, टीनो, अचली, शरणों सिमी, क्योंहोटो, कतंलू, सौरभ, होफितो, विवेक, सोफिया, रविक्का ,इलिका, श्रेगयाजोग, प्रमीला, संध्या, हुलवी, जेनिफर गौनमई, येती थुमई, हना ,मथिका, कशोनी, लोलिया, टोली, लिटना शौहे, बैन्नी शिट्री, लिमांसुगला, एमी, रोजमर्रा, सोफिया, क्रिस्टी, जैस्मिन, कैवीकुला, जपौनियाली, मैशिम, विनिकली, इन्माजुंगला,टोनीटोली, फूलोंकाली, टैम्सला, रकोगा, शान,अति लौगकुमर, नामपिंग, एलेन, पौशमनिगले, हाईनेथिंग, वालेगा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गैंग के सरगना योगेश पुजारी तथा हर्षित  चौधरी  मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग अमेरिकी नागरिकों को फोन करके उनसे कहते थे कि अपने कानून का उल्लंघन किया है। आपके वाहन या आपका चालान किया जा रहा है।  ये लोग अमेरिकी नागरिकों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम पैसे ले लेते थे। अगर काल के दौरान बीच में कॉल कट जाती थी, तो फोन को वाई-फाई से कनेक्ट किया जाता था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने विदेशी नागरिकों से अरबों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है। डीसीपी नोएडा ने बताया कि ये कॉल सेंटर रात में काम करता था, और एक रात में 30 से 35 की ठगी की जा रही थी। पुलिस ने छापे के दौरान जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें ज्यदातर काम करने वाले लोग नार्थईस्ट के रहने वाले है।

नार्थ ईस्ट के लोगों की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होने के साथ उनके अंग्रेजी बोलने का लहेजे से अमेरिकी नागरिक आसानी से उनके झांसे में आ जाते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय