Wednesday, January 22, 2025

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर सहित 5 आरोपी 19 तक पुलिस कस्टडी में, दिलाया था एके-47 का प्रशिक्षण

मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर सहित पांच आरोपितों को सोमवार को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने 19 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

 

बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार, कोई कर रहा कब्ज़ा तो करें सख्त कार्यवाही- योगी

मुंबई पुलिस की टीम इन पांचों आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार करके मुंबई लाई थी और उन्हें आज एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया था। इन पांचों को मिलाकर इस मामले में पुलिस अब तक कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान

मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम ने कहा कि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम की गिरफ्तारी जांच टीम के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 12 अक्टूबर से फरार था। उसे यूपी एसटीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है।

वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर लूट कर ले गए जुआरियों से 41 लाख , मचा हंगामा तो करना पड़ा सस्पेंड !

सहायक निरीक्षक अमोल माली के नेतृत्व में मुंबई क्राइम ब्रांच के 26 अधिकारियों की एक टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की समीक्षा की, जिसमें मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम की बहराइच में गतिविधि का पता चला, जहां से वह नेपाल भागने की योजना बना रहा था। इसके अलावा बहराइच जिले से गिरफ्तार होने वालों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह हैं।

फिरोज ने किया युवती का अपहरण, शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया कैमिकल

 

यूपी एसटीएफ ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर गोलीबारी की योजना बनाई गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच मेें पता चला है कि कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कई बैकअप हमलावरों को तैयार रखा था, जो गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह के नाकाम होने पर टारगेट पूरा कर सकते थे।

खतौली में चाचा ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

साथ ही इनमें से कुछ शूटरों को एके-47 का प्रशिक्षण दिलाने के लिए झारखंड के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया था। पुलिस को संदेह है कि आरोपितों में से एक शुभम लोनकर ने शूटरों को यह प्रशिक्षण दिलाने के लिए स्थानीय माओवादी समूहों के साथ सहयोग किया होगा। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!