Saturday, September 21, 2024

एनसीआर में हनुमान भक्त बनकर महिलाओं से जेवरातों की ठगी में 5 टप्पेबाज गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा सहित अन्य जगहों पर राह चलती अकेली महिला को देखकर भूत प्रेत का साया हटाने का दावा करते उनके जेवरात सहित अन्य कीमती सामान ठगने वाले एक गिरोह के 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगों से ठगी के जेवरात आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे में रिंकी, प्रियंका गौतम सहित दो महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जुलाई को जब वे सेक्टर-168 के पास से गुजर रही थी, तभी एक पीपल के पेड़ के नीचे बैठे कुछ लोगों ने खुद को हरिद्वार से आए शिव भक्त बताकर उनके घर से भूत-प्रेत का साया हटाने का झांसा दिया, तथा उनके द्वारा पहने गए लाखों रुपए कीमत के आभूषण उतरवा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर वाजिदपुर पुस्ता कट के पास सर्विस रोड सेक्टर-135 से 5 टप्पेबाज विजय कुमार पुत्र रामबीर, मिथुन पुत्र सतुलेशा, निराज खान पुत्र कौशर, अरबाज पुत्र महक तथा माहिर पुत्र नफीर को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

उन्होंने बताया कि ठगों के कब्जे से 2 लॉकेट ओम पीली धातु, 4 जोडी बाली (कुण्डल) पीली धातु,  2 चेन पीली धातु, 4 अंगूठी पीली धातु, 1 मंगलसूत्र काली माला सहित पीली धातु, 2 जोडी पायल सफेद धातु, 1 चेन सफेद धातु, 2 अंगूठी नग वाली सफेद धातु, 2 अंगूठी सफेद धातु, 0 कटर व प्लास्टिक की एक छोटी व एक बडी प्लास्टिक की डिब्बी में सफेद रंग का ठोस पदार्थ, एक रबड का काला सांप व 2 फोटो फ्रेम हनुमानजी व काली माता, 5850 रुपये व 4 मोबाइल तथा मारुति कार बरामद की गयी है।

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि दिल्ली एनसीआर में राह चलती अकेली महिला को देखकर उसे रोक कर हनुमान, शिव व काली माता के भक्त बताकर उनकी समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर व उनसे बुरा साया उतारने व उनका खराब समय सही करने का आश्वासन देकर महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर पेड़ के पत्ते पर सोडियम रखकर उसमें आग लगा देते है। जिसे ये लोग बाबा का चिराग बताते है। जिससे महिलाओं को इन पर विश्वास हो जाता है और कुछ और पीड़ित जो इनके ही गैंग के सदस्य होते है अपना समाधान टारगेट के सामने कराकर बाबा का धन्यवाद करते है। तब ये लोग महिला को पूर्ण विश्वास में लेकर पीडिता को बताते है की ये जो गहने तुमने पहने हुए है वही तुम्हारी हर समस्या का कारण है। फिर इनके द्वारा स्वयं महिला से आभूषण उतरवा कर ले लेते हैं और महिला के हाथ पर एक पत्ता रख कर उसे बिना पीछे देखे 21 कदम आगे जाकर यह पत्ता रख कर आने को बोलते है और मौके का फायदा उठाकर ठग गहने लेकर भाग जाते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय