Thursday, January 23, 2025

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत 5 की मौत

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-टू क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सेक्टर-39 तथा थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

 

थाना बीटा-टू क्षेत्र के एच्क्षर चैकी के पास हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के मधुबन बिहार कुलेसरा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह उम्र 28 वर्ष, शैली पुत्री शिव सिंह उम्र 26 वर्ष, अंशु पुत्री शिव सिंह उम्र 14 वर्ष आदि चार लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात 2 बजे के करीब एच्क्षर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए इन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र सिंह, शैली और अंशु को मृत घोषित कर दिया है।

 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शक है कि एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

 

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र सेक्टर-46 के पास हुए एक सड़क हादसे में शंभू प्रसाद (45 वर्ष) निवासी जनपद दरभंगा बिहार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के चचुला गांव के पास एक बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया था। इस घटना में साद पुत्र सुलेमान उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!