Monday, April 21, 2025

शामली में 50 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 

शामली। शामली में एसओजी व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान उड़ीसा से तस्करी कर लाई जा रही है। 50 किलो गांजे के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर सेंट्रो कर से तस्करी कर शामली व आस-पास के जिलों में बेचने के लिए इस नशीले पदार्थ को लाए थे, इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों तस्कर इतने शातिर हैं कि वह कई वर्षों से इस तस्करी के कारोबार को करते थे, लेकिन पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़े हैं।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

 

दरअसल आपको बता दें कि पुलिस को यह सफलता जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर मिली। यहां पर एसओजी व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान कर रही थी। पुलिस ने सेंट्रो कर सवार दो युवकों को रोक तो दोनों युवक कार रोकते ही उतरकर भागने लगे, पुलिस में टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी से 50 किलो गांजा (नशीला पदार्थ) बरामद किया। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक नसीम व वकील हैं और दोनों ही सहारनपुर जनपद के रहने वाले है, जबकि इन्हीं के गिरोह का एक अन्य साथी नीटू जो इस तस्करी गिरोह का सरगना है वह फरार है।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

 

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में डंपर और ट्रक की भिडंत में एक युवक की हुई मौत

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वह यह उड़ीसा से तस्करी कर लाए थे और इसे शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर जनपद में बेचने वाले थे। वह काफी समय से इस कार्य को कर रहे हैं। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधी हैं, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। दोनों इस उड़ीसा से तस्करी कर आए थे, इनका एक साथी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में लगी है। ये इतने शातिर है की पहली बार ही पुलिस की हत्या चढ़े है। जबकि यह पूर्व से ही इस नशीले पदार्थ के कारोबार को कर रहे थे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय