शामली। शामली में एसओजी व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान उड़ीसा से तस्करी कर लाई जा रही है। 50 किलो गांजे के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर सेंट्रो कर से तस्करी कर शामली व आस-पास के जिलों में बेचने के लिए इस नशीले पदार्थ को लाए थे, इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों तस्कर इतने शातिर हैं कि वह कई वर्षों से इस तस्करी के कारोबार को करते थे, लेकिन पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़े हैं।
दरअसल आपको बता दें कि पुलिस को यह सफलता जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर मिली। यहां पर एसओजी व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान कर रही थी। पुलिस ने सेंट्रो कर सवार दो युवकों को रोक तो दोनों युवक कार रोकते ही उतरकर भागने लगे, पुलिस में टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी से 50 किलो गांजा (नशीला पदार्थ) बरामद किया। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक नसीम व वकील हैं और दोनों ही सहारनपुर जनपद के रहने वाले है, जबकि इन्हीं के गिरोह का एक अन्य साथी नीटू जो इस तस्करी गिरोह का सरगना है वह फरार है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वह यह उड़ीसा से तस्करी कर लाए थे और इसे शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर जनपद में बेचने वाले थे। वह काफी समय से इस कार्य को कर रहे हैं। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधी हैं, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। दोनों इस उड़ीसा से तस्करी कर आए थे, इनका एक साथी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में लगी है। ये इतने शातिर है की पहली बार ही पुलिस की हत्या चढ़े है। जबकि यह पूर्व से ही इस नशीले पदार्थ के कारोबार को कर रहे थे।