Friday, January 24, 2025

नोएडा में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, युवती समेत दो घायल

नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

तानकारी के अनुसार थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाने में विनोद पुत्र आशा निवासी ग्राम सैंथली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसका बेटा उमेश सिकंदराबाद जाने के लिए सड़क पर खड़ा था, तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उमेश की मौत हो गई है।

 

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

थाना बिसरख क्षेत्र में अंबिका कौशिक पुत्री प्रवीण कौशिक गौर सिटी से दवाई लेकर अपने घर जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में युवती को गंभीर चोट आई हैं इस मामले में बाइक सवार लोकेश पुत्र सतीश तथा लाल पुत्र गोपाल की शिकायत थाने में की गई है।

थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित के जीजा दीपक दुबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका साला अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार मिश्रा डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह साला चिटैहरा ग्राम स्थित अपने ऑफिस से घर जा रहा था, तभी बाबा ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

 

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई है। कैब चालक अमित कुमार पुत्र महेंद्र मंडल निवासी कीर्ति नगर दिल्ली अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहा था। सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

 

 

 

उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सुरेश पुत्र बोधी सिंह उम्र 35 वर्ष को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में कल्लू खान पुत्र साबिर उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!