मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त नजरू उर्फ नजर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र (तमंचा) सहित 315 बोर के दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई घेराबंदी और आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना बुढ़ाना पुलिस मंदवाड़ा चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर तेजी से वापस मुड़कर भागने लगा। उसके बदमाश होने का संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। भागते हुए उसने अपनी मोटरसाइकिल को क्राउन पब्लिक स्कूल की ओर खरंजे पर मोड़ दिया और तेजी से भागने की कोशिश की।
आगे जाकर मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान नजरू उर्फ नजर पुत्र मौ. अब्बास, निवासी ग्राम तिस्सा, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (यूपी 12 बीए 7048) और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया, जिसमें एक खोखा और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस भी शामिल हैं।पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नजरू उर्फ नजर ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों से मोटरसाइकिल चोरी करता था और फिर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाता था। उसने स्वीकार किया कि उसने जनपद के विभिन्न स्थानों से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं की हैं। आज भी वह चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के इरादे से आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।