Sunday, February 23, 2025

प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक ग्राम पंचायत हो मॉडल रूप में विकसित – डीएम मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थी परिवारों की सूची में सभी पात्रों को शामिल किया जाए।

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

उन्होंने निर्देशित किया कि शौचालय का निर्माण निर्धारित मानक के अनुसार ही किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रुचि लेकर गोद लिए गए गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो कार्य होने हैं उन्हें कराकर मॉडल ग्राम पंचायत बनाए जाए। इसके लिए निरंतर संबंधित ग्राम पंचायतों में जाएं और वहां पर ग्राम प्रधान, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारी को साथ लेकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। ठोस तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन के अंतर्गत किए गए व्यय की जानकारी लेते हुए प्राप्त अवशेष धनराशि को खर्च करने को कहा।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

डीएम मनीष बंसल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, रखरखाव तथा सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए व्यवस्थित रूप से रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से बताते हुए इस बात पर विशेष बल दिया की सफाई पर विशेष ध्यान देकर स्वस्थ ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किया जाए।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

उन्होंने जमीनी स्तर पर समन्वय करते हुए आरआरसी केंद्रों के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय में लाभार्थियों की सत्यापित सूची को संबंधित खंड विकास अधिकारियों को रैंडमली जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, सदस्य जिला पंचायत हंसराज गौतम  समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय