मेरठ। सीआईएससीई की यूपी एंड यूके की स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते सोफिया के 11 खिलाड़ी नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित किए गए।
बालिकाओं की स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप कानपुर में 4 से 6 अगस्त तक चली। इसमें मेरठ जोन की टीम ने अंडर-17 में लीग मैचों में सफलता पाने के बाद सेमीफाइनल में गोरखपुर जैसी मजबूत टीम को 42-27 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में लखनऊ को 39-22 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं, अंडर-14 वर्ग की टीम ने भी अपने सारे लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और उत्तराखंड की मजबूत टीम को 44-32 से हरा कर फाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद फाइनल में मेरठ की टीम का मैच आगरा टीम से था। यह बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। अंत में मेरठ को सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी।
मेरठ जोन से अधिकतर खिलाड़ी सोफिया गर्ल्स स्कूल से संबंधित हैं। बुधवार को मेरठ पहुंचने पर सोफिया स्कूल के प्रांगण में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मीना, सुपीरियर सिस्टर सीमा, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मारिया, सिस्टर अंजना, सिस्टर शरौन ने खिलाड़ियों और कोच अदन मिर्ज़ा, जूली सिंह का स्वागत किया।