Monday, December 23, 2024

गाजियाबाद में ई सिम के नाम पर साढ़े 14 लाख रुपये की ठगी, खाते से लोन लेकर पैसे निकाले

गाजियाबाद। एक व्यक्ति से ई-सिम के नाम पर साढ़े 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। ठगों ने सिम अपग्रेड करने का बहाना बनाकर व्यक्ति से निजी जानकारी हासिल की और फिर उनके खाते से लोन लेकर पैसे निकाल लिए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। ई-सिम को एक्टिवेट करते वक्त सावधानी बरतने की भी चेतावनी दी गई है।

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

 

प्रीमियम मोबाइल में अब ई-सिम की सुविधा शुरू हो गई है, लेकिन इसे एक्टिवेट करते समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित एक सोसायटी के निवासी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने सिम अपग्रेड करने का बहाना बनाकर व्यक्ति का अकाउंट एक्सेस किया, फिर लोन पास कराकर उनके खाते से साढ़े 14 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ई-सिम एक्टिवेशन के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

 

जियो मनी के जरिए हुई मुंबई से ट्रांजेक्शन गाजियाबाद में ई-सिम के बहाने ठगी का शिकार हुए हिमांशु कुमार ने बैंक से जानकारी मिलने के बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि पंचशील वेलिंगटन के रहने वाले हिमांशु की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। जिन अकाउंट्स में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पैसे मुंबई से जियो मनी के जरिए ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस अब ठगों को पकड़ने के लिए मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

 

हिमांशु कुमार ने शिकायत में बताया कि 5 नवंबर को उनके पास एक कॉल आई, जिसमें उन्हें अपनी सिम को ई-सिम में बदलने के लिए कहा गया। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका नंबर 8 नवंबर तक बंद हो जाएगा। इसके बाद हिमांशु ने कंपनी के ऐप से ई-सिम के लिए अप्लाई किया। इसके बाद ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक कोड भेजा और सिम को एक्टिवेट करने के लिए उस कोड को ऐप पर डालने को कहा। ठगों ने यह भी बताया कि सिम अपग्रेड होने के दौरान उनके नंबर पर कोई मेसेज नहीं आएंगे, जिसे उन्होंने कंपनी का सामान्य प्रोसेस समझा। लेकिन अगले दिन जब भी उन्हें कोई मेसेज नहीं मिला, तो उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय