Saturday, December 28, 2024

नोएडा में रोजगार मेले में 558 अभ्यर्थियों का चयन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

नोएडा। आरबी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट दादरी में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 929 अभ्यर्थियों शामिल हुए। जिसमें 558 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। 558 अभ्यर्थियों में से नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किए गए 11 युवक भी शामिल है। ये युवक किसान परिवार के बताये जा रहें हैं।

 

जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में आज आरबी नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट जीटी रोड दादरी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 23 कंपनियां साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थित हुई। मेले में 704 ऑनलाइन पंजीकरण व 225 ऑफलाइन पंजीकरण यानि कुल 929 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। जिनमें से 558 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ उनको भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

 

वहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि किसान संगठनों द्वारा निरंतर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की जाती रही है।  इस मामले में नोएडा सीईओ लोकेश एम के दिशा-निर्देश में आरबी नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट दादरी में आयोजित रोजगार मेले में आज 11 युवकों को रोजगार प्रदान किया गया ।

इन सभी युवकों को उनकी शिक्षा, कौशल एवं अनुभव के आधार पर प्रतिष्ठित कंपनियों बजाज मोटर्स, ब्लू स्मार्ट, प्रोपोशॉप लिमिटेड, सुपरजीत इंजीनियरिंग, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा आयोजन स्थल पर ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी सहित अन्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय