सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहता नजर आ रहा है कि लूट उसने और उसके 5 साथियों ने की थी और लूट में केवल 6900 रूपये थे। जबकि दुकानदार ने डेढ़ लाख रुपए की लूट दिखाई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
सहारनपुर में गत दिनो जन सेवा केंद्र से एक लूट की घटना हुई थी। जिसमें डेढ़ लाख रुपये की लूट दिखाई गई थी। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और 27000 हजार से ज़्यादा की रकम बरामद भी दिखा चुकी है।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक खुद को इस लूट का अपराधी बता रहा है ।उक्त युवक कह रहा है कि लूट में मुठभेड़ के बाद जेल भेजा गया युवक निर्दोष है केवल उसकी मोटरसाइकिल ली गई थी , लूट के बारे में उसको कोई जानकारी ही नहीं थी ।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
वायरल वीडियो में अपराधी बता रहा है कि लूट में केवल 6200 रुपए और ₹700 रुपए की रेजगारी मिली थी। कुल 6900 की लूट थी। जबकि डेढ़ लाख रुपए की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उसके मुताबिक ये फर्जी है,उसका कहना है कि पुलिस अब तक 6900 रुपए की लूट में 27,670 रुपए बरामद कर चुकी है और जिस युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली मारकर जेल भेजा है उसे तो ग्राम प्रधान ने ख़ुद पुलिस को दिया था ।
वायरल वीडियो के जारी होने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से दोबारा जांच कर रही है। इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा पर इसने उत्तर प्रदेश में पुलिस की मुठभेड़ की कार्य शैली पर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैं।