Friday, January 10, 2025

ग्रीस में एचएमपीवी ने दी दस्‍तक, 71 साल का शख्स पीड़ित

एथेंस। ग्रीस में 71 वर्षीय एक व्यक्ति में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। मरीज को निमोनिया तथा अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं। मरीज की उत्तरी बंदरगाह शहर थेसालोनिकी में गहन देखभाल की जा रही है। वहीं राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन ने चिकित्सा कर्मचारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सख्त स्वच्छता उपाय अपनाने की सलाह दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एथेंस के नेशनल एंड कपोडिस्ट्रियन विश्वविद्यालय में महामारी विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर गिकिकास मैगियोर्किनिस ने जनता को आश्वस्त किया कि इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह वायरस पहले से ही मौजूद है और खतरनाक नहीं है।

मंगलवार को इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री बुदी गुनादी सादिकिन ने घोषणा की थी कि देश में श्वसन वायरस एचएमपीवी का संक्रमण पाया गया है, लेकिन उन्होंने जनता को आश्वस्त करते किया कि यह बीमारी खतरनाक नहीं है। सादिकिन ने मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “हमारी रिपोर्ट से पता चलता है कि इससे कई बच्चे संक्रमित हुए हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि, यह कोई नई बीमारी नहीं है। यह 2001 से इंडोनेशिया में मौजूद है और हमने इस वायरस के कारण कोई गंभीर प्रभाव नहीं देखा है।” उन्होंने कहा कि इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही हैं तथा उन्होंने जनता से स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यदि किसी व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर है तो उसे फ्लू हो सकता है।

हालांकि, हमारा शरीर इस वायरस से निपटने में सक्षम है। हमें पर्याप्त आराम करके और नियमित शारीरिक व्यायाम करके अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है।” 2001 में खोजा गया एचएमपीवी, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (आरएसवी) के साथ न्यूमोविरिडे परिवार का सदस्य है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार आणविक नैदानिक ​​​​परीक्षण (मॉलिक्युलर डायग्नोस्टिक टेस्ट) के व्यापक उपयोग से ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण के एक महत्वपूर्ण कारण के रूप में एचएमपीवी की पहचान हुई है। सीडीसी के अनुसार एचएमपीवी सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन रोग का कारण बन सकता है। यह ज्‍यादातर बच्चों, वृद्धों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को निशाना बनाता है। सीडीसी के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। कोविड-19 और फ्लू के विपरीत, एचएमपीवी के लिए कोई टीका या इसके उपचार के लिए कोई एंटीवायरल दवा नहीं है। इसके बजाय, डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार की देखभाल उनके लक्षणों को देखकर करते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!