मुजफ्फरनगर। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रातः 10:00 बजे प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम लता ने ध्वजारोहण किया तथा अतिथिगणों, छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा जन-गण-मन का सामूहिक गायन किया गया।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
छात्राओं द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा व विद्यालय गान भी गाया गया। इसके उपरांत संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य आदि पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। संविधान के संशोधनों के आलोक में वाद-विवाद एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण एवं संविधान पर आधारित नाटिका सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, आचार्यकुल के प्रांतीय अध्यक्ष होतीलाल शर्मा व उप सचिव अशोक गुप्ता ने छात्राओं को पुरस्कृत किया और आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया तथा सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद एवं सरदार भगत सिंह जैसे अनेक देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया।