Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की जमीनी हकीकत परखेंगे जीडीए अधिकारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक अब अधिकारी फोन पर लेंगे। जीडीए अधिकारी शिकायतकर्ता को फोन करके पूछेंगे कि शिकायत के निस्तारण से वो संतुष्ट हैं या नहीं। ऐसे में अब जीडीए से संबंधित शिकायतों का फर्जी तरीके से निस्तारण नहीं हो सकेगा।

 

सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी

 

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के साथ ही जीडीए अधिकारी शिकायतकर्ता को फोन कर जानकारी लेंगे। जीडीए में हर माह करीब 150 से अधिक शिकायतें आईजीआरएस पर पोस्ट की जाती हैं। जीडीए संबंधी इन शिकायतों का अनुभागों द्वारा निस्तारण किया जाता है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलती है कि जीडीए से संबंधित शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर ही हो रहा है।

 

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

 

इस संबंध में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने सभी अनुभागों को निर्देश दिए हैं कि जीडीए से संबंधित शिकायतें जो कि आईजीआरएस पोर्टल पर आती हैं उनका सही तौर पर निस्तारण किया जाए। इसी के साथ शिकायत निस्तारण करने के बाद अवर अभियंता मौके का फोटो पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण होने के बाद सहायक अभियंता या उच्चाधिकारी शिकायतकर्ता को फोन कर जानकारी लेंगे।

 

मुजफ्फरनगर में कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ लेकर फरार, हंगामा, शोरूम मालिक का भाई पुलिस ने पकड़ा

 

जिससे कि यह पता चल सके कि आईजीआरएस पोर्टल पर जो शिकायत का निस्तारण किया है। उससे शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट है। इसी के साथ अगर कोई तकनीकी समस्या के कारण शिकायत का निस्तारण नहीं हो सकता है तो उसके बारे में भी शिकायतकर्ता को जानकारी दी जाएगी। जिससे कि शिकायत कर्ता को अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में पता चल सके

यह भी पढ़ें :  श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब का 245 रन का विशाल स्कोर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय