गाजियाबाद। साहिबाबाद में अलग-अलग दो स्थानों पर जीडीए की सील तोड़कर कराए जा रहे अवैध निर्माण के मामलों में जीडीए अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया हैं। जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्कंडेय ने जानकारी दी कि आराधना बॉर्डर के पास संजय शर्मा व वृंदावन गार्डन में महिला उर्मिला देवी ने जीडीए की अनुमति बगैर अवैध रूप से निर्माण किया था।
मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश
दोनों मामलों में अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर जीडीए की टीम ने पहुंचकर पिछले दिनों सीलिंग की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी
अवर अभियंता का आरोप है कि कुछ दिन बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों मामलों में जीडीए की सील तोड़कर फिर से अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में साहिबाबाद थाने में दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।