नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या कराने वालों में एक युवती भी शामिल है। वहीं एक हेड कांस्टेबल और महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-49 में रहने वाले सुमित कुमार उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शख्स आर्थिक तंगी के चलते परेशान था। वहीं थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाली कंचन पुत्री लखीराम उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
थाना बीटा- दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में रहने वाले हेड कांस्टेबल सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी उम्र 41 वर्ष है। थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली लक्ष्मी पत्नी लीलू की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है। चारों मामलों की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।