मेरठ़। मेरठ में किठौर कस्बे में शुक्रवार की देर रात शर्ट का कपड़ा गलत काटने पर टेलर ने अपने कारीगर के सीने में कैंची घोंप दी। वारदात को अंजाम देकर टेलर फरार हो गया। गंभीर हालत में कारीगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार टेलर की तलाश में जुटी है।
किठौर थाना क्षेत्र में किठौर कस्बा निवासी टेलर आसमोहम्मद उर्फ आशु की मेन बाजार स्थित होली चौक पर दुकान है। उसकी दुकान पर मोहल्ला उपादियान निवासी आसिफ कारीगर का काम करता है।
शुक्रवार की रात को आसिफ से शर्ट का कपड़ा गलत कट गया। इसी बात को लेकर आस मोहम्मद और आसिफ के बीच कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका विवाद बढ़ता चला गया। गुस्से में आकर आसमोहम्मद ने आसिफ के सीने में कैंपी घोंप दी और वहां से फरार हो गया।
कैंची लगने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को किठौर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
सीओ किठौर रुपाली राय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज करके आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्दी ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।