मेरठ। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की उपासना के साथ व्रत करने की मान्यता है। मेरठ के पुरातन औघडनाथ शिव मंदिर में सुबह से कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ है।
मेरठ जिले के सभी शिव मंदिरों में आज शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ ऐतिहासिक औघडनाथ मंदिर, सदर विल्वेश्वर महादेव मंदिर, भोलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, स्वयंभू शिव मंदिर में पर है।
सुबह से सैकड़ों की तादाद में कावड़िए और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर श्रद्धा पूर्वक जल अर्पित किया जा रहा है। इस बाद महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में कांवड़िए भी पहुंचे हैं।
सुबह 4 बजे हुए बाबा का श्रृंगार और आरती
औघडनाथ शिव मंदिर में सुबह चार बजे बाबा का श्रृंगार और आरती हुई। इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इससे पहले ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थी। आज दिन भर मंदिर खुला रहेगा। दोपहर को 12 बजे आरती और शाम को विशेष पूजा होगी।