Saturday, May 10, 2025

मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर। कोतवाली राजगढ़, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात राजगढ़ क्षेत्र के दरवान जंगल से 25-25 हजार के इनामी दो वांछित पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बुधवार सुबह बताया कि वांछित पशु तस्करों के राजगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मोटरसाइकिल सवार पशु तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। स्वयं को बचाते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की।

राजगढ़ क्षेत्र दरवान जंगल से पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर कल्लू उर्फ लक्ष्मण उर्फ करन शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी धपरी थाना राबर्ट्सगंज के दाहिने पैर में तथा लल्लू उर्फ संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कटरी थाना करमा जनपद सोनभद्र के बांये पैर में गोली लगी। इनके पास से एक-एक अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस तथा एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल एवं तलाशी में उनके पास से 11 हजार 630 रुपये नगद व दो मोबाइल बरामद की गई। मुठभेड़ में घायल दोनों पशु तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। राजगढ़ थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय