Thursday, January 2, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहारनपुर (चिलकाना)। सहारनपुर जनपद की थाना चिलकाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत एक नफर वारंटी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित एक अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. विपिन ताडा के आदेशानुसार चिलकाना थाना प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व में उप निरिक्षक मुकेश कुमार व हमराहीगण के द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने चोरी के मामले में एक नफर वारंटी रिहान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला मजर हसन थाना चिलकाना को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं उप निरिक्षक जितेन्द्र राणा व हमराही गण के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 134/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गुफरान उर्फ गुलफरान उर्फ शुशी पुत्र इरफान निवासी ग्राम दुमझेडा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को सुलतानपुर के फिरोजाबाद तराहे से गिरफतार किया गया है।
तलाशी लेने पर अभियुक्त से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रौब जमाने के लिए चाकू साथ में रखता था। पुलिस ने अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 164/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय