मुजफ्फरनगर। दीपो का त्यौहार दीपावली भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैl दीपावली को दीपों का त्योहार या दीपोत्सव भी कहा जाता है। यह भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर हिंदू अनुयायी मिट्टी के दीपक जलाते हैं और अपने घरों को रंगोली से सजाते हैं और खूब रोशनी करते हैं व फुलझड़ी व अन्य पटाके आदि फोड़ते हैं।
दिवाली 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी और साथ ही अंधकार पर रोशनी का प्रतीक है। अपने घरों की सफाई और उन्हें तरह तरह के लाइट से सजाने के बाद लक्ष्मी गणेश की पूजा के साथ दीपावली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है, तथा रात के समय बच्चे आतिशबाजी का भी लुफ्त उठाते हैं।
आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में यह त्योहार पूरे जोरशोर से कल शाम मूलचंद रिसोर्ट में आयोजित किया।सचिव डॉ यश अग्रवाल ने संचालन किया। इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार व आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।
इस दीपावली उत्सव समारोह मे काफ़ी चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी, डॉ एम आर एस गोयल, डॉ एस सी गुप्ता, डॉ यू सी गौड़,डॉ डी एस मलिक, डॉ गजराज वीर सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सुनील चौधरी, डॉ पंकज जैन, डॉ सुभाष बाल्यान डॉ अशोक सिंघल, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज काबरा डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ अनिल कुमार राठी पैथो, डॉ संजीव सिंघल डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ सुनील चौधरी, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ संजीव सिंघल, डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ डी के शर्मा, डॉ रविंद्र जैन, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ राजेंद्र ठकराल डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अखिल गोयल डॉ अभिषेक यादव, डॉ के डी सिंह, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ प्रीति गर्ग, डॉ मंजु प्रवीण, डॉ दीप शिखा जैन डॉ सुनीता जैनडॉ मंजु गुप्ता डॉ संजीव जैन डॉ दीपक गोयल डॉ रोहित गोयल डॉ एन बी नैठानी, डॉ विनीत मिनोचा आदि व काफ़ी संख्या में महिला चिकित्सक सदस्य उपास्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
आईएमए परिवार सभी जनपदवासीओ को दीपावली की अ शुभकामनाएँ प्रेषित करता है सभी स्वस्थ रहे सुखी रहे प्रसन्न व सुरक्षित रहें।