मेरठ। दिल्ली- एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध के निर्देश के बाद मेरठ में इस बार भी पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है। इसके बावजूद गली-मोहल्लों में चोरी छिपे पटाखों की बिक्री जारी रही है। कई जगह पटाखों का भंडारण भी किया गया है। हालांकि पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। एनजीटी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। मेरठ में किसी प्रकार के पटाखाें की बिक्री का लाइसेंस नहीं बनाया गया है। डीएम और एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई पटाखे बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि इस बार पटाखे बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। किसी भी व्यक्ति का लाइसेंस नहीं बनाया गया है। सभी अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं।