Saturday, April 19, 2025

मुरादाबाद में झुग्गी-झोपड़ी पर गिरा पटाखा, 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

मुरादाबाद। जनपद के थाना कटघर क्षेत्र में दीपावली की देर रात्रि एक राकेट पटाखा झुग्गी-झोपड़ियों पर गिर गया। इससे 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस बीच हुए एक धमाके से मौके पर भीषण आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर बमुश्किल काबू पाया।

कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर चौक के पास बनी एक झुग्गी झोपड़ी में देर रात्रि दो बजे के लगभग एक जलता हुआ रॉकेट (पटाखा) जा गिरा। जलता हुआ पटाखा के चलते आग की लपेट उठने लगी और देखते ही देखते झोपड़ियाें में आग फैल गई। इस आग में 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात में संभल मार्ग पर करूला में आतिशबाजी के दौरान झुग्गी झोपड़ियां में आग लग गई थी। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई झोपड़ियां और सामान जल कर राख हो गया है। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। दमकल टीम की सक्रियता से अन्य काफी संख्या में झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय