मेरठ। मेरठ में कवि सौरभ जैन को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी वाले पत्र में लिखा कि गिरनार प्रकरण से हट जाओ नहीं तो हटा दिए जाओगे।
मेरठ में जैन तीर्थ गिरनार के आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे कवि सौरभ जैन सुमन को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर पर एक कागज फेंककर धमकी दी गई है। इसमें लिखा था कि गिरनार प्रकरण से हट जाओ नहीं तो हटा दिए जाओगे। अगली बार पत्थर नहीं गोली आएगी।
सौरभ जैन सुमन ने सदर बाजार थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ गिरनार पर जैनों के यात्रा के अधिकार पर सवाल उठाने व जैन संतों को कोर्ट में घसीटने वाले पूर्व सांसद महेश गिरी के खिलाफ पूरे देश में जैन समाज आंदोलन कर रहा है। इसमें वह भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
महेश गिरी ने जैन मुनियों के साथ-साथ सौरभ जैन सुमन को भी कोर्ट में घसीटने की धमकी अपने वीडियो में दी थी। सौरभ जैन सुमन ने कहा कि यदि उन्हें कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार महेश गिरी एवं उनके साथी होंगे।
सीओ पूनम सिरोही ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।