लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी रजनीश दुबे के खिलाफ महिला अधिकारी के उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शासन ने समिति गठित की है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मोनिका एस. गर्ग की अध्यक्षता में गठित समिति पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। वर्ष 1988 बैच के आईएएस रजनीश दुबे वर्तमान में पशुपालन विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं।
आपको बता दें कि एक महिला अधिशासी अधिकारी द्वारा की उत्पीड़न की शिकायत की जांच पूर्व में भी हुई थी, जिसमें रजनीश दुबे को क्लीन चिट दे दी गयी थी। तत्पश्चात महिला अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जहा अदालत ने 22 सितंबर 2023 को जारी आदेश में कहा कि वरिष्ठ महिला आईएएस मोनिका एस. गर्ग की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करते हुए दो माह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद शासन ने बीती 3 नवंबर को मोनिका एस. गर्ग को ”महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013” में प्राविधानित आंतरिक परिवाद समिति का गठन करते हुए समिति का अध्यक्ष नामित किया है। यह समिति अब इस मामले की जांच करेगी।