मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में वर्ल्ड ऑफ टैलेंट, मैजिक मेकर्स अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया । इसमें मेरठ के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब, लखनऊ देहरादून विभिन्न जगहों से शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया।
सुभारती विश्वविद्यालय में वर्ल्ड ऑफ टैलेंट, मैजिक मेकर्स अवार्ड 2023 का आयोजन सुभारती फाइन आर्ट ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें मेरठ सहित देश भर से विभिन्न जगहों से आए शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक, ज्योतिष, कला, समाज सेवा आदि क्षेत्रों से विभिन्न शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य को सम्मानित किया गया । सभी को मैजिक मेकर्स अवार्ड से नवाजा गया।
अवार्ड समारोह का आयोजन डॉ. कमाक्षी जिंदल के नेतृत्व में हुआ। जो आयोजन की फाउंडर हैं। मुख्य अतिथि सीईओ सुभारती ग्रुप डॉ. शल्या राज के अलावा वर्ल्ड ऑफ टैलेंट यूपी की डायरेक्टर फरयाल फातिमा रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्यों में केएल स्कूल से सुधांशु शेखर, बीडीएस से गोपाल दीक्षित, गार्गी स्कूल से डॉ. अनुपमा सक्सेना, सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी से शिमोना जैन सहित लगभग 70 प्राचार्य व शिक्षाविद् सम्मानित हुए।
इस अवसर पर शिक्षिका रुचि कपूर, इंदु वर्मा, भावना ग्रोवर, डॉ. पिंटू मिश्रा, शर्मिला वासु, डोली जैन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन दीप्ती सैमन ने किया।