नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर के संतराम कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने पिता के डांट से नाराज होकर अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सूरजपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संतराम कॉलोनी में रहने वाले शिव सिंह की 16 वर्षीय बेटी साक्षी ने सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि साक्षी अपने पिता की डांट से नाराज थी। उसके पिता ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था।