गाजिहयाबाद। बकायेदारों से परेशान उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (UPPCL) ने 15 जनवरी से विशेष अभियान शुरू करने की तैयारी की है। विशेष अभियान में बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को एक माह पूरा होने को है लेकिन अभी भी विद्युत निगम का 405 करोड़ रुपये का बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है। इससे भी बड़ी हैरत की बात यह है कि विद्युत निगम ने ऐसे छह हजार उपभोक्ता चिन्हित किए हैं।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
इन उपभोक्ताओं से निगम सख्ती से निपटेगा। 15 दिसंबर से शुरू हुई थी ओटीएस बकाएदारों की सहुलियत के लिए विद्युत निगम ने 15 दिसंबर से ओटीएस शुरू की थी। योजना के तहत “पहले आओ, अधिक छूट पाओ” की घोषणा की थी लेकिन बकाएदारों ने इसमें भी रूचि नहीं ली। योजना के दो चरण पूरे होने को हैं, तीसरा चरण 15 से 31 जनवरी तक चलेगा। यानि बकाएदार अभी भी योजना का लाभ उठाते हुए छूट पा सकते हैं। निगम की ओर से योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन बकाएदारों के कान पर जूं रेंगती नहीं दिख रही। जोन वार जानिए “नेवर पेड” की स्थिति विद्युत निगम से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में “नेवर पेड” वाले उपभोक्ताओं की संख्या 6000 है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या जोन-दो में 2500 से अधिक है। जोन-एक में ऐसे 1800 उपभोक्ता है जिन्होंने कभी बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया, जबकि जोन-तीन में ऐसे 1700 मामले सामने आए हैं। नए साल में विद्युत निगम अभियान चलाकर 18000 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटकर आरसी जारी कराने की कार्रवाई कर चुका है।