मेरठ। मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में घर में सो रही किशोरी देर रात संदिग्ध हालात में लापता हो गई। इसके बाद बेटी की तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे तो बेटी देर रात तीन युवकों से जान बचाकर भागती नजर आई।
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक किशोरी संदिग्ध हालात में अपने घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आधी रात को गांव की सड़कों पर तीन युवक किशोरी के पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे थे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया था। सुबह करीब तीन बजे उसकी आंख खुली तो उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से गायब थी। इसके बाद परिवार के लोग बेटी की तलाश में जुट गए।
इसी दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें रात करीब दो बजे बेटी जान बचाकर गांव की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही थी। गांव के रहने वाले तीन युवक शोर मचाते हुए उसके पीछे भाग रहे थे। यह नजारा देखते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए।
परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मामले में दूसरे समुदाय के सिकंदर, मोहित और निक्की के खिलाफ अपहरण अपहरण की शिकायत की गई है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है।