मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक दयाचंद पाराशर की पत्नी और बेटे की हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुडलिया के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दयाचंद अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार से दिल्ली स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक दयाचंद पाराशर की पत्नी मीना पाराशर और बेटे दीपक पाराशर के साथ कार से आज सुबह दिल्ली स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे उनकी कार हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुडलिया के निकट पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार हाईवे के किनारे खड़े होर्डिंग पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार मीना पाराशर और बेटे दीपक पाराशर मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दयाचंद पाराशर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत नाजुक होने पर उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में थाना सिंभावली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि हादसे में मां बेटे की मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया। पिता का उपचार चल रहा है।