सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने टयूबवैलो से मोटर चोरी करने वाले 03 शातिर मोटर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया मोटर का सामान व 01 नाजायज चाकू बरामद किया है।
गौरतलब रहे कि कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी मौ.मिर्धान कस्बा व थाना सरसावा ने मोटर चोरी होने का मामला पंजीकृत कराया था। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे टीमे गठित की गई थी।
क्षेत्राधिकारी नकुड द्वारा एवं प्रभारी निरीक्षक सुबे सिह थाना सरसावा के पर्यवेक्षण में सरसावा पुलिस ने अम्बाला हाईवे के पास से ग्राम असदपुर वाले रास्ते पर अभियुक्त नौशाद पुत्र तन्सूर निवासी खलासी लाइन झुग्गी झोपडी थाना सदर बाजार सहारनपुर, राशिद उर्फ काला पुत्र हनीफ निवासी टिडौली थाना नकुड सहानरपुर व रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र बिशम्बर निवासी बीदपुर थाना सरसावा सहारनपुर को चोरी के बिजली मोटर का सामान व नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनो ने मिलकर ग्राम माजरी कला वाले रास्ते पर जंगल में ट्यूबवैल की मोटर चोरी की थी। जिसका तार निकाल लिया था। इसके अलावा हम तीनो ने लगभग दस बारह दिन पहले ग्राम नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन के जंगल से तीन मोटर चोरी की थी। एक से डेढ महीने पहले भी हमने थाना नकुड क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रो से भी टयूबवैलो से कई मोटर चोरी की थी।
तथा इसके अलावा जनपद के बार्डर हरियाणा व उत्तराखण्ड से भी कुछ मोटरे चोरी की थी तथा मोटरो का तार निकालकर हमने नौशाद को दे दिया था, जो नौशाद ने बेच दिया था। इससे एक से डेढ महीने पहले भी हमने थाना नकुड से व अन्य थाना क्षेत्रो की टयूबवैलो से भी कई मोटरे चोरी की थी। अभियुक्तों के कब्जे से मोटर का खाली खोल, 04 किलो तांबे का तार, रूटर व चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुन्दर सिंह, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, अजय राठी, तरूण कुमार व कांस्टेबल विनित कुमार शामिल रहें।