थानाभवन। थाना भवन के रेलवे अंडरपास के अंदर वर्षा होने से पानी ,कीचड़ होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।सबसे बड़ी बात यह है कि थाना भवन में रसीद गढ़ रोड, ऊन लिंक रोड मार्ग ,ऊन रोड अंडर पास टीन शेड लगने के बावजूद भी अंडर पास में पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक सप्ताह पूर्व बारिश हो को हो गए हैं।
किसी भी विभाग ने अंडर पास से पानी निकालने की सुध नहीं ली। पानीपत से थानाभवन आते समय सलीम ने बताया कि वह अपनी मौसी की बच्चों को मोटरसाइकिल से थानाभवन छोड़ने के लिए आया था रास्ते में रसीद गढ़ अंडरपास में पानी भरा होने की वजह से हम सभी के कपड़े कीचड़ में गंदे हो गए। रासीदगढ़ की तरफ से आते हुए पिकअप में पानी भरने से पिकअप बंद हो गया।
विदित हो कि पूर्व में भी अंडरपास में पानी भरने से बारात की बस , रोडवेज बस भी पानी मे फस गई थी बड़ी मुश्किल जेसीबी की सहायता से लोगों को अंडरपस में भरे पानी से निकाला गया था।