मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक से 10 लाख रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के श्रद्धापुरी निवासी अंकित ने बताया कि एक वेबसाइट के माध्यम से साइबर ठगों ने उसे झांसे में लिया।
इसके बाद ऑनलाइन खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर राशि कटने का संदेश मिलने पर उसको ठगी का एहसास हुआ। अंकित ने बताया कि ठगी के बाद वह बैंक पहुंचा और खाते को फ्रीज कराया। बाद में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ठगी के लिए इस्तेमाल फोन, वेबसाइट और मेल से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।