खतौली। किन्नरों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर चल रही जंग कम होने के बजाए और बढ़ती ही जा रही है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के किन्नरों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में आए दिन मारपीट हो रही है। किन्नरों के गुटों के बीच मारपीट होने का मामला अभी तक खतौली और रतनपुरी थाना क्षेत्रों तक सीमित था, जो कि अब मंसूरपुर थाना क्षेत्र तक पहुंच गया है। किन्नरों के एक गुट की सर्वे सर्वा प्रीति किन्नर ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव नावला में बधाई मांगने के बाद वापस लौटने के समय गांव अंबरपुर के पास किन्नरों के दूसरे गुट की सर्वे सर्वा मुस्कान और इसके तीन साथी किन्नरों ने गाड़ी रोककर गाली-गलोच की। विरोध करने पर मुस्कान और इसके साथी किन्नरों ने मारपीट की।
मारपीट में प्रीति के अलावा इसके साथी किन्नर जान मोहम्मद और बबलू घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने प्रीति किन्नर की तहरीर पर मुस्कान और इसके तीन अज्ञात साथी किन्नरों के विरुद्ध धारा 323, 5०4, 5०6, 342 में मुकदमा दर्ज करके अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है, इसके अलावा प्रीति किन्नर के साथ मारपीट करने की आरोपी मुस्कान किन्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो वायरल करके प्रीति और इसके साथी किन्नरों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।