मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी की गली नंबर 5 में कॉलोनी निवासियों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता तेजपाल सिंह द्वारा की गई। इस बैठक में कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर लगभग दो दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु कॉलोनी निवासियों के बीच पहुंचे, कॉलोनी निवासियों ने हिंदू संघर्ष समिति के समक्ष अत्यंत गंभीर समस्या रखी।
कॉलोनी निवासियों ने बताया कि ब्रह्मपुरी एवं साकेत कॉलोनी में पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति लगातार हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान एवं दुकान खरीद कर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कॉलोनी निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इस पर कॉलोनीवासियों के आग्रह पर पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने जिहादी मानसिकता के लोगों को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर शहर में अभी हिंदू संगठन जिंदा है, मोहल्लेवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, इन विकृत मानसिकता के लोगों का इलाज इस शहर के हिंदू संगठन करने में सक्षम है।
नरेंद्र पवार ने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन इस विकृत मानसिकता के लोगों का बक्कल उतारने का काम करेंगे। नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि अभी 4 दिन पूर्व साकेत कॉलोनी की ही गली नंबर 8 में एक गलत मानसिकता के युवक द्वारा इस तरह की गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया था, जिसका बयाना वापस करवा दिया गया है। अगर आगे भी इस तरह का प्रयास इन लोगों ने किया और शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास किया तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।
नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आला अधिकारियों से मिलेगा और इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों की संपत्ति की जांच की मांग भी करेगा।
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पवन मित्तल, देशराज चौहान, प्रवीण शर्मा, रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं अन्य मोहल्लेवासियों ने भी अपने विचार रखकर चिंता व्यक्त की। आज की सभा में संजय कुमार गौतम, गणेश दत्त शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश त्यागी, अलंकार त्यागी, नीरज गौतम, प्रमोद त्यागी अक्षय शर्मा, सुबोध दीक्षित, देवेश कौशिक सभासद, योगेंद्र, सुभाष राणा, डॉक्टर देशवाल सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र त्यागी, देवदत्त, नीरज शर्मा, रामदत्त धीमान, एडवोकेट, अक्षय त्यागी, अंकित त्यागी, बृजमोहन शर्मा, देवेंद्र त्यागी, संदीप सिंह आदि मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।