Thursday, April 17, 2025

मऊ में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रास्ते में दीवार गिरी, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत

मऊ- उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रास्ते में एक जर्जर दीवार के गिरने से चार महिलाओं और दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार घोसी कस्बा निवासी बृजेश मद्धेशिया के घर शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम है, जिसमें आज हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। महिलाओं का समूह हल्दी रस्म अदा करने के लिए बैंड बाजे के साथ कस्बे से बाहर गया था। वापसी के समय एचडीएफसी बैंक के समीप ही एक पुरानी दीवार भरभरा कर महिलाओं के समूह के ऊपर गिर गया, जिसमें लगभग 30 लोग दब गए। हादसे में दो बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा (36), पूजा (35),चन्द्रा देवी (30),सुशील (52), अन्विया (4) और माधव के रूप में की गयी है।

घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव करते हुये सभी घायलों को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र घोसी, जिला चिकित्सालय, फातिमा अस्पताल व पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती कराया। पुलिस महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मऊ ने घटना स्थल का निरीक्षण व घायलों के समुचित इलाज के लिये सभी अस्तपालों में पहुंचकर चिकित्सकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :  अनमोल वचन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय