नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक शादीशुदा महिला के फोटो को एडिट कर उसकी फोटो और वीडियो अश्लील बनाकर फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर डालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला का नंबर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। थाना सेक्टर 49 पुलिस ने अभियुक्त शिव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि एक अज्ञात अभियुक्त फेसबुक पर पीड़िता के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसमें उसकी अश्लील फोटो और अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को यह भी शिकायत दी थी कि इसके साथ-साथ वह पीड़िता का फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर डाल कर उसे वायरल कर रहा है। जिसके बाद पीड़िता को कई अश्लील फोन भी आ रहे हैं। साथ ही साथ वह व्यक्ति अनजान नंबर से पीड़िता को धमकी भी दे रहा है और ब्लैकमेल भी कर रहा है। तहरीर के आधार पर थाना सैक्टर 49 नोएडा ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सभी आरोप सही मिले और उसने शिव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।