Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद में 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया

गाजियाबाद। शहीदनगर निवासी बाबू खान ने 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी और मारने की धमकी के आरोप में तीन सगे भाइयों पर शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने पीड़ित से 2.11 करोड़ रुपये में सौदा करके 30 लाख रुपये का बयाना लिया और उसके बाद रजिस्ट्री से इन्कार कर दिया। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

डोमिनिका मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा

[irp cats=”24”]

बाबू खान ने बताया कि शहीदनगर निवासी असलम मलिक, अकरम मलिक और आरिफ मलिक ने उनसे दो करोड़ 11 लाख 25 हजार रुपये में एक प्लॉट का सौदा किया था। सौदे के समय बाबू खान ने 30 लाख रुपये नकद दिए थे। 10 जुलाई 2024 को रजिस्ट्री की बात तय हुई, बाकी भुगतान उसी दिन देना था। पीड़ित के अनुसार रजिस्ट्री के दिन वह रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे लेकिन तीनों भाई वहां नहीं आए। जब उन्होंने फोन करके जानकारी की तो आरोपियों ने रुपये हड़पने की बात कहते हुए रजिस्ट्री से इनकार कर दिया। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है।

 

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय