नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाली एक नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मृतका का पति है। नव विवाहिता के मौत के मामले में उसके पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चौड़ा गांव में रहने वाली श्रीमती आसना तिवारी पत्नी अमन शर्मा ने कल अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने आरोप लगाया था कि मृतका के पति अमन शर्मा पुत्र रामजी शर्मा निवासी ग्राम बहर्जुइया थाना आवला जनपद बरेली ने दहेज के लिए उसकी हत्या की है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर पुलिस ने आरोपी पति अमन शर्मा को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।