सहारनपुर/नागल। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के यूपी ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का शव आज उनके किराए पर लिए गए कमरे से मिला है। असिस्टेंट मैनेजर द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आगामी पांच मार्च को बैंक मैनेजर की शादी होना भी तय थी। बैंक मैनेजर का कमरे से शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि बैंक मैनेजर की नशीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई है और वह किराए के मकान में रहता था।
जानकारी के अनुसार नागल थाना क्षेत्र के यूपी ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य का शव बुधवार की सुबह उसके किराए के लिए गए कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे में शव का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर आदित्य ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है।
यूपी ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य हरिद्वार के कनखल के रहने वाले थे और 5 मार्च को आदित्य की शादी होनी थी। शादी से दस दिन पूर्व आत्महत्या करना बडा सवाल खडा कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।