नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के श्रीबांके बिहारी एरोमैटिक के केमिकल प्लांट में आज सुबह लगी भीषण आग पर 7 घन्टे भारी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस दौरान फायर विभाग के 32 फायर टेंडर और एनटीपीसी और अन्य 32 गाड़ियों आग को बुझाने में मदद की। प्लांट में आग लगने के कारण अंदर फंसी 25 गायों को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाला गया।
बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात
जनपद गौतमबुद्व नगर के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के श्रीबांके बिहारी एरोमैटिक के केमिकल प्लांट में आग लगने की सूचना मिलने पर एनसीआर के नोएडा के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य जनपदों की गााड़ियों की मदद से प्लांट में लगी आग पर काबू पाया गया है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि आग बुझाने में दिल्ली से आये रोबोट ने भी काफी मदद की है। इस दौरान दीवार को जेसीबी से तोड़कर 25 गायों को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाला गया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है।