मुजफ्फरनगर। जनपद में चकबंदी विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे शोषण से किसान बेहद परेशान है। जनपद के विभिन्न ग्रामों में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में चक लगवाने एवं चक बदलवाने के नाम पर खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है। किसानों की लगातार समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि चकबंदी विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, चकबंदी अधिकारियों द्वारा किसानों को डरा धमकाकर चक बदलवाने एवं चक लगवाने के नाम मोटी रकम वसूल की जा रही है। चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चकबंदी विभाग के शोषण को देखते हुए 19 दिसंबर को उन्होंने आंदोलन का ऐलान किया है।
जिला चकबंदी अधिकारी कार्यालय पर भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में 19 दिसम्बर को भाकियू द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।