Friday, November 15, 2024

सहारनपुर में औद्योगिक इकाईयों के प्रपत्र पूर्ण कराये जाने के दिये निर्देश

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में एमएसएमई नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में पूर्व में प्राथमिक स्वीकृति जारी किये गये कुल 06 औद्योगिक इकाईयों के प्रपत्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने इसके अतिरिक्त पूर्व में लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त इकाईयों मै.कैम्ले हर्बल एण्ड कॉस्मेटिक, औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी, सहारनपुर को 6,23,099 रूपये तथा मै.शशी इण्डस्ट्रीज, ग्राम-कुम्हारहेडा, देहरादून रोड, सहारनपुर को 7,32,383 रूपये को ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति की वित्तीय स्वीकृति का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसी प्रकार पूर्व में औद्योगिक इकाईयों को आवेदित मदों में दी गयी प्रतिपूर्ति दी गयी।

इन औद्योगिक इकाईयों में मै.दयाचन्द इन्जी. इण्डस्ट्रीज प्रा.लि., मुजफ्फरनगर की 1,26,911 रूपये, मै.अमर स्पिलिन्टस प्रा.लि., शामली की 21,32,701 रूपये एवं मै.ग्रीनित एलएलपी, शामली की 1,50,919 रूपये की अवशेष वर्षों की ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बैठक में नीवन कुमार, ज्वाईंट कमिश्नर प्रशासन व्यापार कर, अमित पाठक, ज्वाइंट कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर, रजनीश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर, गजेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुजफ्फरनगर, विनय भारद्वाज-उप जिलाधिकारी, सदर, शामली, प्रवीण जमुआर एलडीएम सहारनपुर, सुरेन्द्र सिंह, एलडीएम मुजफ्फरनगर, उमा शंकर गर्ग एलडीएम शामली, प्रशान्त सक्सेना, उपायुक्त-राज्य कर, मुजफ्फरनगर, बृजेश चौधरी एआईजी स्टाम्प, सहारनपुर, मंजू रानी संयुक्त आयुक्त उद्योग, वीके कौशल उपायुक्त उद्योग सहारनपुर, श्रीमती जैस्मिन, उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर एवं शामली,  सहायक  महानिदेशक, निबन्धन, यूपीकॉन से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय