मेरठ। आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मेरठ द्वारा परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में पढ़ने वाली छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए हाईजिन किट का वितरण किया। चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मेरठ के हरिकिशन गुप्ता द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं एवं महिलाओं कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं रेडक्रास के महत्व जैसे आपदा प्रबंधन रक्तदान, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक, जागरूकता आदि कार्यों के बारे में जानकारी दी गई कि जिससे वे छात्राएं हर प्रकार से स्वस्थ रहे।
प्रधानाचार्या पूनम चौधरी, अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने रेडक्रास सोसायटी के सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सोसायटी के कार्यों की सराहना की। वहीं छात्राओं को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में रेडक्रास कोषाध्यक्ष पंकज मंगल गुप्ता, व रेडक्रास कार्यकारिणी सदस्य अर्चित गर्ग गौरव गर्ग पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू, डॉ० भवना शर्मा ने भी उक्त कार्यक्रम को संबोधित कर संचालन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्या पूजा रानी, संयुक्त व्यापार सघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग, सचिन अग्रवाल, एवं राजू राजवंशी अभिनव रस्तौगी, धीरेन्द्र कुमार विभूति सक्सेना सोनिया रानी, सुषमा बंसल, रश्मि ढाका, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।