मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाईवे स्थित एक गांव में सोमवार सुबह खेत पर जा रही एक छात्र को गांव के ही दो युवकों ने जबरन ईंख के खेत में खींच लिया। जहां आरोपियों ने छात्र के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
वहीं, मौके से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह छात्रा को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।