Wednesday, June 26, 2024

गाज़ियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल 50 हजारी टिंकू को लगी गोली

गाज़ियाबाद। लोनी में हुए विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल 50 हजारी ईनामी बदमाश टिंकू को आज शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ लोनी बार्डर इलाके में हुई है। बता दे गुरुवार को भी सुबह मुठभेड़ हुई थी जिसमें विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल 25 हजारी बदमाश को गोली लगी थी। उस दौरान 50 हजारी टिंकू फरार हो गया था।
अंकुर विहार सर्किल के एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल 50 हजारी बदमाश टिंकू बाइक से आ रहा है। वो दिल्ली भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने सेवा बार्डर पुलिस चौकी के पास चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में घायल ने अपना नाम टिंकू उर्फ हेमंत निवासी राधा गार्डन बताया है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय