चरथावल- थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने दलित समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है। टिप्पणी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
चरथावल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव न्यामू निवासी तीन युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर अपलोड किए गए उक्त वीडियो में तीनों युवक दलित समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो जैसे ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, तो दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाना चरथावल पहुंचकर आरोपित युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करते हुए कहा, यदि आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। भीम आर्मी के प्रदर्शन के बाद हरकत में आई थाना चरथावल पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध नामज़द और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्द बोलते हुए वीडियो वायरल करने वाले दोनों अभियुक्त आसिफ पुत्र इरफान व सुफियान पुत्र आशिक निवासीगण ग्राम न्यामू थाना चरथावल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है ।