नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों के साथ लगे सेल्फी बूथ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तंज कसा है। कहा कि रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ सेल्फी बूथ इंस्टॉल करना टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी है, जबकि गैर भाजपा शासित राज्य मनरेगा फंड का इंतजार कर रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार ने राज्यों को सूखा और बाढ़ राहत नहीं दी है।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के सेल्फ ऑब्सेश्ड प्रमोशन की कोई सीमा नहीं है। आर्म्ड फोर्सेस को प्रधानमंत्री के कट-आउट के साथ 822 सेल्फी पॉइंट बनाने का आदेश दिया है, इससे देश के बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन ऐसे चुनावी स्टंट्स पर जनता का पैसा खर्च करने का साहस सिर्फ मोदी जी के पास है। खड़गे ने एक्स पर एक RTI की कॉपी भी शेयर की। इसमें मध्य रेलवे के उन स्टेशनों की लिस्ट है।
RTI में दी गई जानकारी के मुताबिक, A कैटगरी के स्टेशनों पर अस्थायी सेल्फी बूथ लगाए गए हैं, जिसकी लागत 1.25 लाख रुपए है। वहीं, C कैटगरी के स्टेशनों पर 6.25 लाख रुपए की लागत से सेल्फी बूथ बनाए गए हैं। सेल्फी बूथ इंस्टाल्ड स्टेशन में मुंबई डिवीजन के 10 स्टेशन शामिल हैं। जिसमें टेंपरेरी बेसिस पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन, कल्याण जंक्शन, घाटकोपर, ठाणे, कुर्ला, डोम्बिवली रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
परमानेंट बेसिस पर कर्जत, कसारा, लोनावला, इगतपुरी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। ऐसे ही भुसावल डिवीजन में टेंपरेरी बेसिस पर 6 स्टेशन हैं और परमानेंट बेसिस पर 4 स्टेशन पर सेल्फी बूथ लगाए गए हैं। इसके अलावा नागपुर, सोलापुर, और पुणे डिवीजन में भी टेंपरेरी बेसिस पर 6-6 स्टेशन हैं और परमानेंट बेसिस पर 4-4 स्टेशन पर सेल्फी बूथ लगाए गए हैं।