पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी वक्त है, लेकिन सभी दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम भाजपा कार्यालय में एनडीए में शामिल सभी दलों की बैठक हुई। इसमें सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। एनडीए के घटक दलों की बैठक समाप्त होने के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बैठक में एनडीए के सभी पांचों दल के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में 15 जनवरी से शुरू होने वाले जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पांचों दल के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक रहेंगे। आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए हम लोग 15 जनवरी से निकलेंगे। सभी दल के अध्यक्ष जिलेवार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान ‘एनडीए के दो नेता दिल्ली में और दो नेता बिहार में बैठे हैं, जो मुख्यमंत्री कार्यालय को चला रहे हैं’ पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, “इन सब बातों में कोई दम नहीं है, एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। कोई सपना देख रहा है, सपना देखना ठीक है। लेकिन, सपने सही नहीं होते। इनकी बातों में कोई दम नहीं है। पूरी तरह से एनडीए मजबूत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा।
“राजद की बैठक बुलाने पर उन्होंने कहा कि सभी दलों का अधिकार है, अपने दल की बैठक बुलाने का। एनडीए काम पर विश्वास रखती है। विपक्ष द्वारा रोज ऐसी-वैसी बातें को फैलाना, जिसका कोई सिर-पैर नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा पर निकले हैं। यह उनकी अपनी कार्यशैली है। यात्रा के क्रम में वे अधिकारियों से मिलते हैं और लोगों से मिलकर फीड बैक लेते हैं। यात्रा के क्रम में जो कमी नजर आती है, उस पर वे काम करते हैं। उन्होंने एनडीए में किसी प्रकार के मतभेद से इनकार किया।